चार करोड़ की ठगी करने वाले के खिलाफ प्रदर्शन
एलआईसी के एक एजेन्ट ने लोगों को झांसा देकर उनका चार करोड़ रुपया ठग लिया और मौजूदा समय में वह भूमिगत हो गया है। जानकारी होने पर बीमाधारक परेशान है और अपनी आवाज पहुंचाने के लिए शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया। प्रदर्शन करते हुए मांग किया कि उनको ठगने वाले आरोपित एलआईसी एजेन्ट धीरज कुमार द्विवेदी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाय। धीरज, मनोज, सीता, लल्लू, राजेश, कंचन, नन्दू, लक्ष्मीना, मीनू समेत करीब साठ लोगों ने आरोप लगाते हुए एसपी को बताया कि धीरज कुमार एलआईसी (1) का एजेन्ट है। हम लोगों का बीमा किया। बीमा के बाद जब भी हम लोगों ने बांड मांगा उसने कहा कि बांड हमारे पास सुरक्षित है। किस्त का पैसा घर घर आकर एकत्र करता था। पैसा जमा करने की बात वह सदैव करता था लेकिन कभी रसीद नहीं देता था। हम लोगों को जब उसके बारे में पता चला कि मनोज नामक बीमाधारक के साथ उसने धोखा किया है तो हम लोगों ने भी बीमा कार्यालय जाकर पता किया। पता चला कि एक भी किश्त जमा नहीं है। जब हम लोग धीरज के घर पर गए तो वहा दबंग किस्म के लोग पहले से मौजूद थे। गाली गलौज देते हुए भगा दिया। 24 जनवरी की रात धीरज व उसके चार पांच साथी आए और सबको धमकी दिए कि शिकायत करने पर खैर नहीं। पीडि़तो ने एसपी से मांग किया कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाय और उसे दर्ज मुकदमें के आधार पर गिरफ्तार किया जाय।