जौनपुर: सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के दायरे में किसानों को मिला मुआवजा
नगर के पचहटियां में पांच एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले प्रशासनिक भवन व 30 एमएलडी क्षमता का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार होने में आने वाली बाधा दूर हो गयी। शुक्रवार को पांच सदस्यीय कमेटी ने क्षेत्रफल के अंदर आने वाले किसानों के फसल के मुआवजा का भुगतान मौके पर कर दिया।
जानकारी के अनुसार 470.85 करोड़ रुपए की लागत से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पचहटियां में स्थापित किया जा रहा है। इसमें अमृत योजना के तहत 264.80 करोड़ व नमामि गंगे योजना के तहत स्वीकृत 206.5 करोड़ रुपए स्वीकृत है। 30 एमएलडी क्षमता वाली इस एसटीपी प्लांट तैयार होने में अभी तक अड़चने आती रहीं, जिसके चलते कार्य की गति धीमी थी।
पांच सदस्यीय समिति के असिस्टेंट इंजीनियर एससी त्रिपाठी ने बताया कि वृहद पैमाने पर बैठक कर पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में आने वाले भूमि पर बोये गए फसलों का भुगतान कर दिया गया है। कुल 15 किसानों में दस का मौके पर भुगतान किया गया। पांच सदस्यीय समिति में सीआरओ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तहसीलदार, एक्सईएन सुनील कुमार यादव, असिस्टेंट इंजीनियर एससी त्रिपाठी, चकबंदी अधिकारी के अलावा लेखपाल व जलनिगम के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
रोजाना निकलता है 25 एमएलडी
जौनपुर। तीन लाख आबादी वाले शहर में 34 हजार 616 घरों में पानी आपूर्ति होती है। इन घरों से प्रतिदिन 25 एमएलडी (मिलियन डालर) गंदा पानी निकलता है। 14 नालों के जरिए ये गंदा पानी गोमती नदी में गिरता है। गोमती को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है।
सीवरेज सिस्टम
जौनपुर। जिले के 39 वार्ड में सीवरेज सिस्टम के अंतर्गत 31 वार्ड को शामिल किया गया है। शेष आठ वार्डों का सर्वे हो चुका है। बजट मिलने के बाद ही उस पर काम होगा। डेरायुसुफ, गंगापट्टी, कलीचाबाद, चांदपुर, सैदनपुर, हरदीपुर, मीरपुर व देवचंदपुर वार्ड शामिल हैं।
14 नालों का पानी गोमती नदी में गिरता है। इसमें मुफ्तीमोहल्ला, मलुनाटोला, तूतीपुर, हनुमान घाट, किला मोहल्ला, बलुआघाट, रासमंडल, अचलादेवी घाट, कटघरा, जोगियापुर, मियांपुर, हरईपुर, सेखूपुर और अहियापुर है। इन सभी नालों को टेप करके 30 एमएलडी के एसटीपी का डीपीआर स्वीकृत है। एनएमसीजी के जरिए इस कार्य को दो वर्ष में पूरा करने का निर्देश है।
शहर में पांच आईपीएस (इंटरमीडिएट पम्पिंग सिस्टम) मशीन स्थापित की जाएगी। एक गोमती नदी के इस पार जो शेखूपुर बाकी चार नदी के उत्तरी छोर स्थित बलुआघाट, कुत्तूपुर, सदभावनापुर हनुमानघाट और अबीरगढ़ टोला में स्थापित होगी।