रोल नम्बर डालते ही एप बतायेगा परीक्षा केन्द्र का रास्ता

रोल नम्बर डालते ही एप बतायेगा परीक्षा केन्द्र का रास्ता


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। इस वर्ष बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसी के अन्तर्गत अब परीक्षार्थियों को अपना परीक्षा केन्द्र ढूंढ़ने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बोर्ड की ओर से सीबीएसई ईसीएल (एग्जाम सेंटर लोकेटर) एप जारी कर दिया गया है।


इस एप पर परीक्षार्थियों को सिर्फ रोल नम्बर डालना होगा। रोल नम्बर डालते ही परीक्षा केन्द्र का नाम और लोकेशन परीक्षार्थी के मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी। सीबीएसई ईसीएल एप के साथ ही बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से भी छात्र अपने परीक्षा केन्द्र की लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं।


इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। 15 फरवरी से 19 मार्च तक 12 वीं और 15 फरवरी से 20 मार्च तक 10वीं की परीक्षाएं होंगी। इस वर्ष 10वीं में दस हजार और 12वीं में 8,990 विद्यार्थी जिले में परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए 26 केन्द्र बनाए गए हैं जबकि पिछले साल 22 केन्द्र बनाये गये थे।


सभी केन्द्रों की जियो टैगिंग


सीबीएसई की परीक्षाओं के लिए जिन स्कूलों को केन्द्र बनाया गया है। उन सभी की जियो टैगिंग कर ली गई है। इसी की मदद से सीबीएसई ईसीएल से लगभग बीस हजार छात्र-छात्राओं को सुविधा दी जाएगी। बोर्ड के आईटी सेंटर द्वारा बनाए गए एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।


इस साल प्रयास सफल


सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने कहा कि हमने पिछले साल भी इस एप का प्रयोग करने की कोशिश की थी। लेकिन पिछले साल व्यापक सफलता नहीं मिल पायी थी। इस साल एप का प्रचार अच्छे से किया गया है। इस एप से सभी परीक्षार्थियों को सेंटर तक पंहुचने में आसानी होगी।


नहीं खराब होगा समय


स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही ने कहा कि परीक्षा के दौरान मुख्य रूप से पहले दिन छात्रों के सामने परीक्षा केन्द्र ढूंढ़ने की समस्या आती है। इसमें काफी समय खराब हो जाता है। सीबीएसई ईसीएल एप के माध्यम से छात्रों को इस समस्या से निजात मिलेगी और समय बर्बाद नहीं होगा।


गोरखपुर में सीबीएसई स्कूल - 102


परीक्षा केन्द्र - 26


10वी और 12वीं की परीक्षा - 15 फरवरी से 20 मार्च


10वीं की परीक्षा में पंजीकृत छात्र - 10000


12वीं की परीक्षा में पंजीकृत छात्र- 8990