इलाज के दौरान मौत की अफवाह से प्रशासन हलकान
चंदवक थाना क्षेत्र के गोबरा गांव में मारपीट के दौरान घायल युवक की इलाज के दौरान मौत की फैली झूठी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोश देखते हुए प्रशासन भी हलकान रहा। बाद में सूचना गलत होने पर परिजनों के साथ साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
गोबरा गांव में 14 फरवरी को पानी बहाने को लेकर गांव निवासी देवराज के घर की महिलाओं से पड़ोसी विनोद के परिवार की महिलाओं से विवाद हो गया था, जिसको लेकर 35 वर्षीय देवराज राम पुत्र मुलझन राम पड़ोसियों से पूछने चला गया। इस दौरान दोनों पक्षो में मारपीट हो गयी। देवराज को विनोद, तहसीलदार और उसके पक्ष के लोगो ने लाठी ठंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, पुलिस घायल को लेकर पहले बीरीबारी स्वास्थ्य केंद्र पर गई। जहा उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 19 फरवरी की देर रात देवरात के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह होने पर देवराज के घर पर रिस्तेदार और पड़ोसी जुट है। मौत की खबर पाकर प्रशासन भी फोर्स के साथ गांव में पहुच गया। घर की महिलाए रोने लगी।
लेकिन गुरुवार की शाम को परिजनों को फिर सूचना मिली कि देवराज का इलाज अभी चल रहा है, तब जाके परिजनों और प्रशासन ने राहत की सास ली। इस संदर्भ में चंदवक एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी देवेंद्र की मौत नही हुई है पर हालत नाजुक है, किसी ने गलत सूचना दे दी और बाद में फोन बंद कर लिया जिससे सभी को परेशानी हुई। व् राजदेव के भाई राजनारायण ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने गलत सूचना दी की देवराज की मौत हो गई है। हम लोग बीएचयू में पोस्टमार्टम करा रहे हैं।