यूपी के जौनपुर में रोजगार मेले में 46 को मिली नौकरी
जिला सेवा योजन कार्यालय में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 232 बेरोजगारों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें 46 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली।
हर महीने लगने वाले रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, केराकत, सदर के अलावा अन्य जगहों से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सुबह दस बजे से अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। तीन कंपनियों ने एक-एक करके आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लिया। 46 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयन किया गया। जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी परीक्षा में पास होने के लिए आत्मविश्वास के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल की भूमिका होती है। इस मौके पर मेला प्रभारी शिवकुमार, जीतलाल मौर्य, रामसिंह मौर्य, जीशान अली, आनंद त्रिपाठी, श्रीमती हसन फात्मा, अजय समेत विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे।